हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अग्रोहा व अग्रोहा धाम के विकास पर विचार विमर्श किया गया। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मंदिर में पूजा पाठ करने के उपरांत कहा कि अग्रोहा धाम में पूर्णिमा के पावन पर्व पर महालक्ष्मी माता जी का छप्पन भोग, भव्य भजन कीर्तन व भंडारे का कार्यक्रम 14 जून 2022 को प्रातः 10:30 रहेगा। जिसमें भारी संख्या में भक्तजन भाग लेंगे। श्री गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में अनेकों वर्षों से लगातार छप्पन भोग- सवामणी व भव्य भजन कीर्तन का कार्यक्रम अग्रोहा धाम में हो रहा है। बजरंग गर्ग ने कहा की करोड़ों रुपए की लागत से अग्रोहा धाम में सुंदरीकरण का काम चल रहा है लगभग 5 करोड़ की लागत से भव्य धर्मशाला का सुंदरीकरण करवाया गया है जिसमें 30 कमरे 2 हाल कंप्लीट एसी बनाए गई है। इसी प्रकार अप्पू घर का विस्तार व सभी देवी देवताओं के मंदिर का सुंदरीकरण किया जा रहा है इसके अलावा रामेश्वर धाम व मुख्य गेट का काम करोड़ों रुपए की लागत से चल रहा है। अग्रोहा धाम में 250 कमरे हैं उन सभी कमरों को एसी कमरे बनाकर सुंदरीकरण करवाया जा रहा है। इस अवसर पर अग्रोहा धाम अग्रोहा ब्लॉक प्रधान आनंद मित्तल, जिला प्रधान एनके गोयल, निर्माण समिति सदस्य ऋषि गर्ग, राष्ट्रीय महासचिव चूड़िया राम गोयल, कोषाध्यक्ष पवन गर्ग, अग्रवाल संगठन के जिला प्रधान सत्यपाल अग्रवाल, फतेहबाद प्रधान सुरेंद्र मित्तल, भट्टू प्रधान ब्रह्मानंद गोयल, हांसी युवा प्रधान विनय जैन, राहुल जैन, गौरव जैन, निरंजन गोयल आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।
Posted On : 13 June, 2022