हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : वरिष्ठ कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा पर लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन की जीत से घबराई भाजपा ने रात के अंधेरे में जो खेल खेला, उससे लोकतंत्र शर्मसार है।
वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन की जीत निश्चित थी। सभी को पता था कि एक सीट भाजपा के खाते में व एक सीट कांग्रेस के खाते में जानी है और चुनाव के दिन तक यही होना था लेकिन भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या करते हुए रात के अंधेरे में अजय माकन की हार व कार्तिक शर्मा की जीत की घोषणा करवा दी। उन्होंने कहा कि एक सीट पर भाजपा उम्मीदवार की जीत के बावजूद दूसरी सीट पर भाजपा—जजपा समर्थित प्रत्याशी की संभावित हार से भाजपा बौखला गई और उसने इसी बौखलाहट में मतगणना रूकवाए रखी। यही नहीं, आब्जर्वर द्वारा सही मतदान होने की रिपोर्ट को भी भाजपा ने नहीं माना और केन्द्रीय चुनाव आयोग को शिकायत कर दी, जहां से राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए अपने उम्मीदवार विजयी घोषित करवा लिए।
वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि भाजपा ने तो लोकतंत्र का गला घोंटा ही है, इसमें जजपा, इनेलो व निर्दलीय प्रत्याशी भी भागीदार है। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ताल ठोंककर कहते थे कि जजपा वाले बिक गए हैं लेकिन चुनाव आते—आते उन्होंने भी जजपा समर्थित उम्मीदवार को वोट देने की घोषणा कर दी। ऐसे में उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि यदि जजपा वाले बिके थे तो वे खुद कितने में बिके हैं। यही नहीं, अभय चौटाला हमेशा से भाजपा—जजपा को किसान व जनविरोधी बताकर राजनीति करते रहे हैं लेकिन जब समय आता है तो वे इन दोनों दलों की मदद में खड़े हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा—जजपा व उनके सहयोगियों द्वारा जिस प्रकार लोकतंत्र का गला घोंटा गया है, उसे जनता बारीकी से देख रही है और आने वाले चुनाव में जनता उनकी इस नीति का बदला लेते हुए भारी बहुमत से कांग्रेस को सत्ता सौंपकर जनहितैषी सरकार का गठन करेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ही 36 बिरादरी के जनहितैषी नेता है और वे ही जनता को स्वच्छ व पारदर्शी प्रशासन दे सकते हैं।
Posted On : 11 June, 2022