हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कृष्णलाल पंवार व भाजपा समर्थित प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा की जीत पर खुशी जताते हुए दोनों नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की हार के साथ ही साफ हो गया है कि अब देश व प्रदेश में कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि राज्यसभा की दो सीटों के लिए हुए चुनाव में दोनों सीटों पर ही भाजपा व भाजपा समर्थित प्रत्याशी का चुनाव जीतना गहरे संकेत छोड़ रहा है। दोनों उम्मीदवारों की जीत व कांग्रेस उम्मीदवार की हार का सीधा सा अर्थ है कि अब देेश व प्रदेश में कांग्रेस का नामलेवा भी नहीं बचेगा। राज्यसभा की एक सीट, जिस पर कांग्रेस अपनी जीत निश्चित मानकर चल रही थी, वह भी जीत नहीं पाई और कांग्रेस के नेता अपने विधायकों को काबू में नहीं रख पाए, जिसका सीधा का अर्थ है कि कांग्रेस में न नेतृत्व है, न अनुशासन है और न ही इस पार्टी के प्रति किसी की आस्था है। ऐसे में अब न केवल जनता, बल्कि कांग्रेस के विधायकों ने भी मान लिया है कि उनकी पार्टी किसी की भी आशाओं पर खरा नहीं उतर रही है और वे इससे किनारा करने लगे हैं।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में भाजपा व भाजपा समर्थित दोनों प्रत्याशियों ने जीत दर्ज करके मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली का लोहा मनवा दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में जिस प्रकार प्रदेश में हर वर्ग के हित में जनकल्याणकारी नीतियां लागू करके जनता तक उनका लाभ पहुंचाया जा रहा है, उससे न केवल जनता बल्कि विपक्ष के नेता व विधायक भी कायल है। विपक्ष भी मान बैठा है कि वास्तव में भाजपा सरकार सबका साथ—सबका विकास की नीति पर चलते हुए काम कर रही है, जिससे प्रदेश का समान विकास संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में भाजपा का संगठन जो जनहितैषी कार्य कर रहे हैं, उसका कोई सानी नहीं है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि राज्यसभा चुनाव में दोनों प्रत्याशियों की जीत से भाजपा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में खुशी है। नवनिर्वाचित सांसदों कृष्णलाल पंवार व कार्तिकेय शर्मा को बधाई देते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि उनके नेतृत्व व नीतियों से प्रदेश के विकास को और गति मिलेगी।
Posted On : 11 June, 2022