बिकमिंग चैंपियनशिप ड्रग मुक्ति शिविर के चौथे दिन 32 युवाओं की काउंसलिंग, 9 को दी दवा

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :  नशा मुक्त अभियान और पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे ड्रग एवं हिंसा मुक्त मेरा गांव-मेरी शान के तहत गांव आदमपुर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे बिकमिंग चैंपियनशिप ड्रग मुक्त शिविर के चौथे दिन मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुष्का मिश्रा ने शिरकत की।
 उन्होंने शिविर में नशे को छोड़ने वाले युवाओं की प्रशंसा करते हुए बताया कि पिछले 4 दिनों से चल रहे शिविर में काउंसलिंग करने उपरांत उनमें सुधार की प्रक्रिया जानने के लिये ड्रग की लत से उभरने उपरान्त अपने परिवार व समाज के लिये उनकी कार्य योजना बारे ड्राइंग तैयार करवाई गई। शिविर में आदमपुर व आसपास के गांवों से 42 युवाओं ने ड्रग की लत छोड़ने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिनमें से 22 युवाओं को दवा दी गई है। शेष को भी उनके स्वास्थ्य अनुसार काउंसलिंग व दवा देकर उपचार किया जाएगा। ड्रग की लत में पड़े युवाओं को ड्रग की लत से निकालने के लिये पुलिस की टीम द्वारा हर संभव सहयोग किया जा रहा है। आईजी कार्यालय के प्रवक्ता सज्जन कुमार ने बताया की कल शिविर का अंतिम दिन है। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथ सीटीएम विजया मलिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ व मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुष्का मिश्रा शिरकत करेंगे।
इस अवसर पर युवाओं ने चित्रकला के माध्यम से बताया की ड्रग की लत की वजह से परिवार को मानसिक पीड़ा के साथ-साथ आर्थिक व सामाजिक नुकसान का सामना करना पड़ा, जिसकी पूर्ति आजीवन नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि अब उनका लक्ष्य जिन्दगी में अपने घर परिवार को पूरा समय देकर व समाज के अन्य युवाओं को नशे के प्रति जागरूकता लाना है।


Posted On : 09 June, 2022