पुणे महाराष्ट्र, रणजीत सिंह राजपुरोहित : पुणे के गोकुल नगर कात्रज कोंढवा रोड (कोंडवा बु.) में श्री शिवाजी महाराज की धन्य धरा राजपुरोहित समाज पुणे की कर्मभूमि मैं ऐतिहासिक मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं राजपुरोहित समाज भवन प्रतिष्ठा हुई यह कार्यक्रम से 31 मई 2022 से 4 जून 2022 पांच दिवसीय महत्वपूर्ण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव रहा ।
जिसमें कई वर्षों से श्री श्री 1008 दयालु संत बालक दास जी महाराज के सानिध्य में राजपुरोहित समाज पुणे व पुणे विभाग से धन संग्रह कर समाज बंधुओं के सहयोग से जमीन लेकर बड़े संघर्ष एवं कई वर्षों के प्रयास से मंदिर एवं भवन का निर्माण किया गया ।
इस कार्यक्रम को सुनियोजित करने के लिए ब्रह्माधाम आसोतरा गादीपति श्री श्री 1008 ब्रह्म ऋषि तुलसाराम जी महाराज के सानिध्य में सुनियोजित रूपरेखा बनाकर यह कार्यभार श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर निर्मल दास जी बालोतरा जो अखिल भारतीय साधु समाज सचिव है, इन्होंने इस कार्यक्रम की रूपरेखा तय की प्रतिष्ठा के लिए कार्यों को सुनियोजित करने के लिए अलग अलग टिमे बनाई गयी ।
मंदिर प्रतिष्ठा में ब्रह्म ऋषि गादीपति के शिष्य ब्रह्म ऋषि डॉ श्री ध्यानाराम जी भी उपस्थित रहे एवं करीब 21 साधु संत ऋषि मुनियो का आगमन हुआ एवं उनका सानिध्य भी रहा ।
इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की कलश यात्रा 31 मई 2022 से शुरुआत होकर शुभारंभ हुआ जिसमें 9 कुंड यज्ञ एवं हवन भी हुआ साथ ही मंदिर भवन शुद्धिकरण हुआ ।
इस ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपूर्ण भारतवर्ष के अखिल राजपुरोहित समाज बंधुओं को आमंत्रण दिया गया था, गांव गांव शहर शहर कई राज्यों एवं जिलों में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की आमंत्रण पत्रिकाएं दी गई थी , जिसमें राजस्थान के सभी राजपुरोहितों के गांवो में राजपुरोहित समाज पुणे के कार्यकर्ताओं द्वारा आमंत्रण पत्रिका देकर आमंत्रित किया गया था ।
इस भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में साधु-संतों ऋषि-मुनियों का प्रवचन सानिध्य भी रहा एवं साथ ही साथ भक्ति महत्व के लिए भजनों का आयोजन भी शाम के समय में होता रहा , कविराजो ने भी अपनी प्रस्तुति दी , समाज के कई महानुभाव, प्रशासनिक अधिकारी स्थानीय नेता एवं राजस्थान से भी नेतागण आए एवं उनका संबोधन रहा ।।
इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में करीब 50000 हजार से ज्यादा भक्तों का आना-जाना रहा एवं एवं लगभग 125000 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी (भोजन) ग्रहण किया ।
4 जून को मूर्ति स्थापना की गई जिसमें ब्रह्म ऋषि श्री श्री 1008 खेतेश्वर दाता, राम दरबार, शिव परिवार, शीतला माता, भगवान गणेश जी, गायत्री , सरस्वती एवं सप्त ऋषियों कि मूर्ति स्थापना की गई ।
इस संपूर्ण प्रोग्राम का लाइव टेलीकास्ट यूट्यूब ब्रह्मधाम आसोतरा पेज पर से प्रसारण किया गया ।
संपूर्ण प्रोग्राम में पत्रकार रणजीत सिंह राजपुरोहित (धुरासनी) सामाजिक सेवा कार्य में उपस्थित रहा ।।
Posted On : 06 June, 2022