हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः आम आदमी पार्टी नेता ने कांग्रेस पार्टी के सिंबल पर चुनाव न लड़ने की घोषणा पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव लडे बिना ही घुटने टेक दिए और यह बताता है कि कांग्रेस पार्टी खुद से मान चुकी है कि अब उनके प्रत्याशियो और कांग्रेस को लोग पसंद नही करते और इसी लिए वह पीछे हट गए।
जैन ने कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है जिसमे कोई भी सवारी नही करना चाहता और शायद कांग्रेस पार्टी को कही भी प्रत्याशी नहीं मिल रहे थे इसीलिए पार्टी सिंबल पर चुनाव लडने से पीछे हट गई।
जैन ने आगे कहा की अब देश हो या प्रदेश सब जगह सिर्फ आम आदमी पार्टी ही एक विकल्प जनता के पास बचा है जो उनके हित के लिए सोचती है और जमीन पर विकास करती है।
बीते 29 मई को सभी दलों की रैली हुई तब भी कांग्रेस की रैली बताते है कि तीसरे नंबर पर रही और भारी तूफान में टैंट नष्ट होने के बावजूद भी आम आदमी पार्टी की रैली में लोग तपती धूप में घंटो डटे रहे।
आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता से अपील करती है कि आने वाले निकाय चुनाव में भाजपा को हरा कर आम आदमी पार्टी को विकल्प के रूप में चुने ताकि प्रदेश का व्यापक विकास हो सके।
Posted On : 31 May, 2022