चुनाव में कड़ी टक्कर के उपरांत पूजा डलोत्रा ने प्रेस क्लब धार के अध्यक्ष पद पर मारी बाजी

पठानकोट, संजय पुरी : प्रेस क्लब धार जिला पठानकोट द्वारा अपनी पुरानी कार्यकारिणी के कार्यकाल की समाप्ति के उपरांत नई कार्यकारिणी के गठन के लिए जुगियाल स्थित स्टाफ क्लब में चुनाव करवाया गया। इन चुनावों में पूजा डलोत्रा को प्रधान चुना गया। जबकि, राकेश कुमार को उपप्रधान एवं राजेश भारद्वाज को महासचिव चुना गया। इसके साथ ही नई कार्यकारिणी भी गठित की गई। चुनाव में रिटर्निंग अधिकारी की भूमिका एडवोकेट भारत भूषण ने निभाई। इन चुनावों में कार्यकारिणी के 40 सदस्यों ने भाग लेकर अपने वोट का इस्तेमाल किया। प्रधान पद का मुकाबला काफी रोमांचित रहा। पूजा डलोत्रा और क्लब के पूर्व प्रधान रजनीश कालू के बीच हुए इस मुकाबले में दोनों को 19-19 वोट पड़े। जिस के बाद टाॅस करवाई गई। पूजा डलोत्रा ने टाॅस जीत कर प्रधान पद पर कब्जा जमा लिया। वहीं, पत्रकार राजेश भारद्वाज 10 वोटों के मार्जन से जीत प्राप्त की। इस मौके पर मौजूद प्रैस क्लब पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने नवनिवार्चित प्रधान पूजा डलोत्रा, उपप्रधान राकेश कुमार एवं महासचिव राजेश भारद्वाज को शुभकामनाएं दी। नवविर्चाचित पदाधिकारियों ने कहा कि वह क्लब की बेहतरी के लिए कार्य करेंगे और पत्रकारों के समक्ष जो भी समस्याएं आ रही है उनका प्राथमिक्ता के आधार पर समाधान करवाने का हर संभव प्रयास करेंगे।


Posted On : 31 May, 2022