हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सभा चुनावों को लेकर आगामी दो दिनों में संसदीय बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें राज्य सभा चुनावों को लेकर निर्णय लिया जाएगा। इसी प्रकार से स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर भी आज सायं चुनाव समिति की बैठक में निर्णय लिए जाएंगे।
स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करने के उपरांत मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में केंद्र व प्रदेश के मंत्रीगणों, सांसद, विधायक तथा वरिष्ठï पदाधिकारियों से सुझाव लिए गए हैं। इन सुझावों के आधार पर चुनाव समिति अपना निर्णय लेगी।
इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक, सांसद बृजेन्द्र सिंह, विधायक विनोद भयाना, उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त नेहा सिंह, एसडीएम अश्विर नैन, नगराधीश विजया मलिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Posted On : 30 May, 2022