हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बुधवार को गृहणियों की फिटनेस के लिए स्थापित किए जाने वाले मिसिज वैलनेस जोन हेतु स्थानीय हॉकी एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड स्थित हॉल का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा स्थापित किए जाने वाले मिसिज वैलनेस जोन में वातानुकूलित जिम एवं एरोबिक सेंटर भी बनाया जाएगा, जहां महिला गृहिणियों को शरीर के फिटनेस बारे योगाभ्यास एवं विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। महिला गृहिणियों के लिए जिम में योगाभ्यास से संबंधित मशीनों की व्यवस्था करने के लिए उन्होंने जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी जगबीर सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर चिकित्सकों द्वारा महिलाओं को अपना स्वस्थ रहने के तरीकों से अवगत करवाया जाएगा। उपायुक्त ने हॉकी के एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड का भी जायजा लिया और इसके समुचित ढंग से रखरखाव बारे अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी जगबीर सिंह ने बताया कि मिसिज वैलनेस जोन में महिलाओं के लिए मांसपेशियों को फिट रखने तथा कार्डियक स्ट्रेंथ जैसी विभिन्न प्रकार मशीनें स्थापित की जाएगी, ताकि महिलाएं उच्च रक्तचाप, शुगर तथा कलेस्ट्रॉल जैसी विभिन्न बीमारियों से निजात पा सके।
Posted On : 26 May, 2022