हिसार व हांसी मे राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा कुल 8719 मुकदमों का निपटारा

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :  हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हिसार के चेयरमैन जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मितल के मार्गदर्शन में शनिवार को हिसार व हांसी के न्यायिक परिसरों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सीजेएम सचिव विशाल ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 6 बेंच स्थापित की गई है, जिनमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मितल, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक गोयल, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश, फैमिली कोर्ट सूर्य चंद्रकांत, सिविल जज नीरू कंबोज, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिफा व सिविल जज, जूनियर डिविजन सुनील कुमार की बेंच में लंबित मामलों का निपटारा किया गया। एमएसीटी के 179 मुकदमों में से 43 मुकदमों में 1 करोड़ 45 लाख 35 हजार 400 के कलेम पास किए गए। बैंक रिकवरी के 260 केसों में से 47 लाख 53 हजार 575 रुपए की रिकवरी की गई। पारिवारिक अदालत में 688 मुकदमों में से 414 का निपटारा किया गया। समरी चालान के 952 मुकदमों में से 1 करोड़ 80  लाख 50 हजार 100 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। रेवेन्यू के 3347 मुकदमों का भी फैसला किया गया। इस लोक अदालत में कुल 8719 मुकदमों का निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से लोगों को सरल, सस्ता एवं समय पर न्याय प्रदान किया जाता है।


Posted On : 16 May, 2022