13 मई को महाबीर स्टेडियम में आयोजित होगा राहगीरी कार्यक्रम

    हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक कल! आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के चौथे सीजन के तहत जिले में 13 मई को सायं 6 बजे महाबीर स्टेडियम में राहगीरी का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी जगबीर सिंह ने बताया कि राहगीरी में एक विशेष वाहन के माध्यम से खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल, शुभंकर धाकड़ और जया भी पहुंचेंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल का भव्य एवं गरिमापूर्ण तरीके से जिला वासियों द्वारा स्वागत किया जाएगा। राहगीरी कार्यक्रम को लेकर जिला भर में खिलाडिय़ों एवं युवाओं में जबरदस्त उत्साह है। राहगीरी कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि राहगीरी के दौरान कुश्ती, कबड्डी व बॉक्सिंग आदि खेलों के लाइव डेमो भी होंगे। साथ ही खेलो इंडिया थीम गीत के साथ राहगीरी में सांस्कृतिक मंच भी सजेगा और उसके बाद मशाल की फ्लैग ऑफ सेरेमनी होगी।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत मसाल 7 मई को पंचकूला से शुरू हुई थी, जो प्रदेश के सभी जिलों से होते हुए वापस 4 जून को पंचकूला पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि जिले में मशाल 12 मई को शाम तक पहुंचेगी। मशाल का जिले में पहुंचने पर जोरदार ढंग से भव्य स्वागत किया जाएगा। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में संबंधित विभागों के अधिकारियों की 13 मई को बैठक आयोजित की जाएगी।


Posted On : 12 May, 2022