लुधियाना में खेला गया इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड में 6th टूर्नामेंट ऑफ ई सीसी

लुधियाना, रिपोर्टर दीपक राज: लुधियाना में खेला गया  इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड में 6th टूर्नामेंट ऑफ ई सीसी खेला गया एंटरप्रेन्योर स्टार नाइट लीग की तरफ से और इस टीम की एक विशेस उपलब्धि है की यह टीम रिटायरमेंट की उम्र में अपने आप  को एक बेहतरीन खिलाड़ी की तरह अपने और अपने सपने को खड़ा कर सके है और आने वाली पीढ़ी के साथ साथ उन तमाम जन के लिए जो आजकल 40 और 50 की उम्र में हिमत छोड़ देते है उन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बने सिर्फ एक दिन की मेहनत से एक टीम बन कर उभरे है (एंटरप्रेन्योर क्लब की  टीम)


Posted On : 10 May, 2022