सुभाष चंद्रा फ़ाउंडेशन के मुक्केबाजों ने राष्ट्रीय स्तर पर मचाया धमाल

 हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल:  सुभाष चंद्रा फ़ाउंडेशन द्वारा संचालित युवा एवं खेल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत फ़ाउंडेशन के बॉक्सिंग ट्रेनिंग सेंटर के २ खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम मै गोल्ड एवं सिल्वर जीत कर हिसार , हरियाणा का नाम रोशन किया।

दिनांक 24-28 अप्रैल तक सैकेंड खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम केजो मंगलुरू कर्नाटक में संपन्न हुए इसमें सुभाष चंद्रा फ़ाउंडेशन के कोच लक्ष्मण रावत के मार्गदर्शन में भाग लेते हुए  फ़ाउंडेशन की महिला मुक्केबाज़ किरण बिश्नोई ने 70 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया  । वह अनमोल बिश्नोई ने90 किलो भार वर्ग में रजत पदक हासिल हिसार , हरियाणा का नाम रोशन किया ।
कर माननीय डॉ. सुभाष चंद्रा जी ( सांसद- राज्य सभा) द्वारा गोद लिए गाँव आदमपुर एवं सदलपुर गाँव  मै सुभाष चंद्रा फ़ाउंडेशन द्वारा पाँच अकैडमी चलायी जा रही है ।
जिसमें 500 से अधिक बच्चे एवं युवा साथी खेल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है ।
ज्ञात रहे कि सुभाष चंद्रा फ़ाउंडेशन ने आदमपुर के पाँच गाँव में पाँच स्पोर्ट्स एकेडमी स्थापित की हुई है । जिनमें से बॉक्सिंग एकेडमी आदमपुर स्टेडियम ने यह उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की है ।
सुभाष चंद्रा फ़ाउंडेशन के टीम लीडर संतोष राजपूत  व खेल इंचार्ज सूबे सिंह बेनीवाल ने बताया कि आदमपुर पहुँचने पर इन होनहार बच्चों का फ़ाउंडेशन व समाज की तरफ़ से ज़ोरदार स्वागत किया जाएगा ।


Posted On : 30 April, 2022