हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: हिसार लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि खेलों से समाज व देश में एकता व भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। खिलाड़ी जब किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेता है तो उसका लक्ष्य जीत प्राप्त करने के साथ-साथ खेल भावना, प्रतिस्पर्धा, आपसी प्रेम व भाईचारा बनाये रखना होता है। वे शुक्रवार को स्थानीय महावीर स्टेडियम में जिला स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर खिलाडिय़ों एवं खेल प्रशिक्षकों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में खेल नर्सरियां स्थापित की जा रही हैं। खिलाडिय़ों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं भी मुहैया करवाई जा रही हैं ताकि खेलों में ओर अधिक सुधार ला सकें। सांसद ने कहा कि यदि खिलाड़ी स्वस्थ मन एवं स्वस्थ शरीर से मैदान में उतरेगा तो उसकी सोच भी स्वस्थ रहेगी और वह खेल प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करेगा। उन्होंने खिलाडिय़ों से आह्वान किया वे अपने खेलों का निरतर अभ्यास करते रहें और नशे आदि से दूर रहें ताकि शरीर रोग मुक्त रह सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अनेक खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ठï खेलों का प्रदर्शन करते हुए राष्टï्रीय ही नहीं बल्कि अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। तीन दिवसीय जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में 500 खिलाड़ी एवं खेल प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर 24 अप्रैल को हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। मंच संचालन रामनिवास शर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर राज्य स्तरीय हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव जुगमेंद्र सिंह श्योकंद, जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के प्रधान सतपाल ढांडा सहित अनेक खिलाड़ी एवं खेल प्रशिक्षक उपस्थित थे।
Posted On : 22 April, 2022