हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: राजकीय महिला महाविद्यालय में प्लेसमेंट सेल के द्वारा मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को डिग्री के बाद नौकरी प्लेसमेंट के लिए व स्टार्टअप करने के दिशा निर्देश दिए गए यह कार्यशाला विशेष रुप से ग्राफिक डिजाइनिंग ऑनलाइन सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग के साथ-साथ डिजिटल मार्केटिंग के उपयोग को जागरूक करने के लिए करवाई गई।
हिसार एसएसीसी सेंटर मैनेजर धर्मवीर सिंह, मनजीत, अमित ने बताया कि कार्यक्रम के द्वारा छात्राओं को नि:शुल्क इ-कर्मा से अपने हुनर को तराशने का मौका मिलेगा व गवर्मेंट ऑफ इंडिया की तरफ से सर्टिफिकेशन भी दिया जाएगा। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आशा सहारण ने छात्राओं को भावी भविष्य में आत्मनिर्भरता से तैयार होने पर व सेल्फ एंप्लॉयमेंट कार्यशाला आयोजित करने पर प्लेसमेंट सेल को बधाई दी। प्लेसमेंट सेल की इंचार्ज असिस्टेंट प्रोफेसर अनीता तनेजा ने छात्राओं को इन प्रोजेक्ट के द्वारा स्टार्टअप कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी प्रेरित किया गया। कार्यशाला में सुश्री शालू मोहन मौजूद रही। कार्यशाला में सभी स्ट्रीम के छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।