दौड़ में राजू ने हासिल किया पहला स्थान, हांसी का पीके दूसरे स्थान पर फकीरचंद देवां सोशल वेलफेयर समिति ने कराई खेल प्रतियोगिता

हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: गांव देवां में आयोजित 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कुरूक्षेत्र जिले के पीपली निवासी राजू ने पहला स्थान हासिल किया। राजू ने 4 मिनट 15 सेकंड में यह दौड़ पूरी की।दूसरा स्थान हांसी निवासी पीके ने  दौड़ को 4.16 सेकंड में पूरा कर हासिल किया। भिवानी के गांव हड़ोदी निवासी संदीप ने 4.17 सेकंड में दौड़ पूरी कर तीसरा स्थान पाया। मुख्य अतिथि संजीव गंगवा ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

फकीरचंद देवां सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से शनिवार को गांव में मास्टर फकीरचंद की पुण्य तिथि पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें हिसार, सिरसा, भिवानी, दादरी,कैथल, कुरूक्षेत्र ,जींद, सोनीपत,रोहतक, झज्जर, महेंद्रगढ़ के अलावा राजस्थान के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। आयोजन समिति के अध्यक्ष रविंद्र रोकी ने बताया कि गांव देवां के राजकीय उच्च विद्यालय के मैदान में यह खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 20-20 के ग्रुप में दौड़ कराई  गई। हर ग्रुप के टॉप 5 खिलाड़ियों को सेकंड राउंड के लिए चुना गया। विजेताओं को नकद पुरस्कार तथा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। टॉप 70 खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार के तौर पर टीशर्ट दी गई।

इस मौके पर मुख्य अतिथि संजीव गंगवा ने खिलाड़ियों से संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को खेलों में अपना करिअर बनाना चाहिए। हरियाणा की धरती विश्व भर में खेलों के लिए पहचानी जा रही है। गांव की माटी से निकले खिलाड़ियों ने ओलंपिक में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर मेडल हासिल किए हैं। ‌युवाओं की ऊर्जा को खेलों में लगाएंगे तो सकारात्मक परिणाम आएंगे।

खेल कमेटी का नेतृत्व कप्तान रमेश कालीरामण ने किया। पहला मैच शहीद बारूराम के बेटे एडवोकेट प्रदीप ने शुरू कराया। इस मौके पर फतेहाबाद जिला के योजना अधिकारी जोगेंद्र कालीरामण, एडवोकेट हरदीप कालीरामण,ब्लाक समिति के वायस चेयरमैन  रविंद्र रोकी, विक्रम, अंकित, प्रेम, सुरेश जाखड़, राजेश उर्फ कालू, रवि,  सहित अन्य की सहभागिता रही