हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: कैमरी रोड़ स्थित एकलव्य शूटिंग एकेडमी के शूटरों ने मैडल जीत हासिल की है। इन दोनो का चयन इडिया टीम के लिए हो गया है। एक लव्य शूटिंग एकेडमी के कोच मनोज परमार ने बताया कि भोपाल में 18 से 30 मार्च तक शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमें देश भर से 5 हजार शूटरों ने भाग लिया था। इस में रावतखेडा के रामकुमार की पोती लक्षिता ने ब्राऊज, तथा नवीन ने शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल किया है। कोच मनोज परमार ने बताया कि नवीन का हलवदार के लिए चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि नवीन व लक्षिता का इडिया टीम के लिए ट्रायल लिया गया था जिसमें दोनो का चयन किया गया है।