हिसार, राजेन्द्र अग्रवाल: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था की ओर से तलवंडी राणा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में युवा मतदाताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि राह संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केश कलां एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़ ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य है। इसलिए दूसरे कार्यों की तरह ही समाज व देश विकास के लिए युवाओं को स्वच्छ राजनीति में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक युवा लोकतंत्र के महत्व को नहीं समझते तब तक ग्राम से लेकर राष्ट्र के विकास में पारदर्शिता की कल्पना करनी बेमानी होगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को मतदान करने के कर्तव्य को गंभीरता से लेना चाहिए। श्री सेलपाड़ ने कहा कि युवाओं के योगदान के बगैर मजबूत लोकतंत्र की कल्पना करना बेमानी है। इस दौरान भौतिकी प्रवक्ता अनिल यादव, हेमलता रसायन विज्ञान प्रवक्ता, भूप सिंह राजनीति शास्त्र, अध्यापक राजेन्द्र लोहमाड़, सूबेसिंह सिराधना, जयबीर हाकला, राजेन्द्र सिंह, मुकेश बंसल ए.बी.आर.सी. सहित राह संस्था के पदाधिकारीगण व सदस्य मौजूद रहे। इससे पहले राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता सूचि में अपना नाम दर्ज करवाने आए युवाओं को संस्था की तरफ से भारतीय तिरंगे के पटके पहना कर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर गांव तलवंडी राणा में अलग-अलग चार बूथों पर मतदाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए गए।