फसल पंजीकरण करवाकर योजना का लाभ उठाएं किसान : कैप्टन भूपेन्द्र

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा है कि मेरी फसल मेरा-ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाने से वंचित रह गए किसानों को राज्य सरकार एवं कृषि विभाग ने एक और मौका दिया है। इसके तहत किसान अब 18 मार्च तक पंजीकरण करवा सकते हैं।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार एवं ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का संगठन किसानों व आम जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने को प्रयासरत है। इसी के तहत किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक बार फिर मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल को फसल पंजीकरण करवाने के लिए खोल दिया गया है। किसान 15 से 18 मार्च तक अपनी फसल का पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने किसान वर्ग से आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए इस अवसर का लाभ उठाते हुए पोर्टल पर अपनी फसलों को पंजीकरण अवश्य करवाएं ताकि योजनाओं का लाभ मिलता रहे।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न मंडियों में रबी व खरीफ के दौरान उगाई जानी वाली फसलों की खरीद की जाती है। फसल खरीद प्रक्रिया के दौरान सरकार द्वारा योजना के तहत किसानों को कई प्रकार की सुविधाएं भी दी जाती हैं। सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए फसल खरीद से संबंधित चलाई जा रही योजना का लाभ उठाने के लिए फसलों का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना जरूरी होता है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण https://fasal.haryana.gov.in/ पोर्टल पर करवाया जा सकता है। फसलों के पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस बारे में विस्तार से जानकारी के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 भी जारी किया है।