पाली, राजस्थान, रमेश सीरवी: सीरवी समाज के धर्म गुरु दीवान माधोसिंह राठौड़ के हाथों से विमोचन बाद जैतारण तहसील व रायपुर तहसील ओर बिलाड़ा तहसील देने के बाद 23 जनवरी को तहसील सोजत के गांव अटबड़ा में 26 किट वितरण, गांव बिलावास में 26 गाँव सुरायता में 7 गांव धिनावास में 8 गांव धाकड़ी में 5 गांव गागुड़ा में 5 बच्चों की शिक्षा हेतु किट सामग्री वितरण की गई। कुल अबतक 115 बच्चों को लाभान्वित किया।और 28 व 29 जनवरी को तहसील राणी फालना, मारवाड़ जंक्शन, सुमेरपुर तहसील में बाकी के किट वितरण किया जाएगा, राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए जो शिक्षा से वंचित ना रहे व शिक्षा को महत्व देते हुए हमारे समाज की प्रतिभा बच्चों को छात्रवृत्ति के रूप में किट सामग्री पढ़ने हेतु दी गई। सीरवी नवयुवक मंडल अध्यक्ष बाबूलाल सत्यम इंटरनेशनल स्कूल के मुख्या माधुसिंह जी, गांव सुरायता के निवासी क्षेत्र के युवा भाजपा नेता हरीश कुमार सीरवी, वरिष्ठ भाजपा नेता कुनाराम सीरवी जी बीलावास सरपंच डिंपल सीरवी जेठाराम गणेश कोटवाल, पेमाराम धिनावास सरपंच प्रतनिधि रामलाल सीरवी, मोहन लाल व अन्य गणमान्य समाज बंधुओं समिति कार्यकारिणी सदस्य माधव सिंह चोयल, मनोहर पितावत जगदीश महेंद्र चौधरी आदि उपस्थिति में दिया गया।गांव विलावास के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा समिति सदस्य गनों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। समिति प्रतिनिधियों ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बिलावास गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने समिति की कार्यशैली को देख बहुत प्रभावित हुए और कहा आप बहुत ही नेक काम कर रहे। जरूर समाज का एक एक बच्चा शिक्षित हो। जरूर आने वाले समय मे शिक्षा के क्षेत्र में बहुत विकास करेगा।