हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 की छात्रवृति हेतु अनुसूचित जाति (एससी) के विद्यार्थियों व खिलाडिय़ों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक विद्यार्थी/खिलाड़ी 11 मार्च तक विभाग के कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता एवं प्रतिभागिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्रवृति के लिए खिलाडिय़ों की खेल उपलब्धियां 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच होनी चाहिए। खिलाड़ी आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर संपूर्ण वांछित दस्तावेजों सहित दोहरी प्रति में 11 मार्च तक किसी भी कार्य दिवस को सायं 5 बजे तक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी द्वारा हरियाणा राज्य की ओर से राष्ट्रीय व राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया हो। इस संबंध में अधिक जानकारी विभाग की वेबसाइट http://www.haryanasports.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।