श्री मुक्तसर साहिब की साइकिलींग कलब Freaky Riders द्वारा होली के दिन 18 मार्च 2022 को साईक्लींग राइड का आयोजन किया जाएगा

मुक्तसर, पंजाब, अतुल गर्गः श्री मुक्तसर साहिब की साइकिलींग कलब Freaky Riders ने होली के त्यौहार को महत्व देते हुए एक साईक्लींग राइड होली के दिन 18 मार्च 2022 को रखी है। इस राइड में मास्टर साइकिल और गाइट साइकिल्स् प्रमिंदर सिंह भी हिस्सा लेंगे। यह क्लब कोई भी त्योहार या शहीदी दिवस आदि पर राइड रखता है और बहुत लोग इसमें हिस्सा लेते है। क्लब के मेम्बर नरिंदर सिंह, अतुल गर्ग, अक्षय, साजन, मनीष धवन, रिंकू, जगमीत, धर्मपाल, तुषार भी शामिल होंगे।