मुक्तसर, पंजाब, अतुल गर्गः श्री मुक्तसर साहिब की साईकिल कल्ब के मेम्बर सतिंदरपाल जी ने 20,000 किलोमीटर की रेसकुछ ही समय में (अर्थात् 16 जून 2020 से जनवरी 2022) पूरी की है। उनका कहना है कि यह सब करने के लिए उन्होंने कड़़ी मेहनत की है। सभी मुक्तसर साहिब के साइकिल कल्ब को उन पर गर्व है और कल्ब की ओर से उनको सम्मानित भी किया x;k और सभी को प्रेरणा दी कि सभी जल्द ही अपनी सेहत और कुश्ती के लिए कल्ब में जुड़े।