सीरवी स्पोर्ट्स क्लब एवं सीरवी समाज खेल परिवार महाराष्ट्र की तरफ से 28/2/2022 को हरफनमौला खिलाड़ी क्रिकेट का स्वर्गीय श्री सागर किशोरजी पंवार की पहली पुण्य तिथी पर एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 28 फरवरी को किया गया

महाराष्ट्र मुंबई,  जगदीश : सीरवी स्पोर्ट्स क्लब एवं सीरवी समाज खेल परिवार महाराष्ट्र  की तरफ से 28/2/2022 को हरफनमौला खिलाड़ी क्रिकेट का स्वर्गीय श्री सागर किशोरजी पंवार की पहली  पुण्य तिथी  पर  एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 28 फरवरी को किया गया। जिसमे 8 टिमो ने भाग लिया,जो मुंबई नवी, मुंबई ओर पुणे के सभी सागर के साथी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उनकी स्मृति में बहुत ही शानदार यादगार आयोजन को सफल बनाया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में स्व. सागर जी के पिता श्री किशोरजी पंवार व उनके माताजी ओर श्री गणेश जी  के हाथों से उद्घाटन के रूप में आगाज किया गया ।इसके पहले श्री आई माताजी की पूजा अर्चना कर माताजी की आरती के साथ आयोजन का आगाज किया गया। उसके बाद राष्ट्र गान गाकर स्वर्गीय श्री सागर की पुण्य आत्मा को शान्ती के लिऐ 2 मिनीट का मोन रखा गया।
हिस्सा लेने वाली सभी टिमो का योगदान रहा, टीम पुणे केशरी इस आयोजन प्रतियोगिता की विजेता रही जिसके  कैप्टन श्री सुरेश हाम्बड़ है, उपविजेता रही टिम सागर Xl पनवेल जिसके कैप्टन थे श्री भरत देवङा। दोनो टीमों को विजेता व उपविजेता स्वर्गीय श्री सागर की स्मृति चिन्ह ट्रॉफी प्रदान की। इस प्रतियोगिता के बेस्ट बॉलर  उमेश चोयल पुणे, बेस्ट बैट्समैन मैंन ओफ द सीरीज   श्री कैलाश पनवेल रहे उनको सम्मानित किया गया,श्री किशोरजी व खेल कमेटी सदस्यों के द्वारा पुरा कार्यक्रम यूट्यूब चैनल के माध्यम से सीधा प्रसारण टेलीकास्ट किया गया। सीरवी स्पोर्ट्स क्लब के श्री हिरजी ,श्री राजेश ठाकुर श्री प्रमोदजी श्री दिनेनजी,श्री दिनेश श्री राहुल,श्री जगदीश श्री हरिश श्री जितेंद्र श्री भरत देवङा  व खेल मंत्री श्री प्रकाश गेहलोत (पकिया भाई)
सभी के देखरेख में सफल आयोजन रहा। स्वर्गीय श्री सागर की यादगार में ये आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न रहा। हरफनमौला खिलाड़ी स्वर्गीय श्री सागर बहुत ही नम्बर वन खिलाड़ी थे जो उनकी स्मृति में ये आयोजन कर प्रतियोगिता के रूप में यादगार बनाया। उनके पिताजी श्री किशोरजी वह परिवार के सभी सदस्यों ने सभी खिलाड़ियों का ओर आयोजकों को बहुत बहुत धन्यवाद व आभार प्रकट किया कि आज हमारे बीच सागर होता तो बहुत अच्छा होता पर भगवान के आगे हम सब नतमस्तक है।ये सब सुनकर परिवार की ओर से सुनहरे अक्षरों में मिस यू सागर सबकी आंखें नम हो गयी, साथ मे खेल परिवार ओर हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों की। खेल परिवार  हमेशा दिलों को जोङता है ।।
धन्यवाद व आभार
सीरवी समाज खेल परिवार व सीरवी स्पोर्ट्स क्लब मुंबई