मध्य प्रदेश कापसी, कुक्षी, जगदीश: कापसी/कुक्षी- रामाजी क्रिकेट मैदान कापसी पर चल रहे आठ दिवसीय सिर्वी प्रीमीयर लीग सीजन 2 के फाइनल मुकाबले में श्री आईजी क्रिकेट क्लब नर्मदानगर ने अपना कब्जा जमा लिया और प्रथम विजेता बनी। वही शिवशम्भू क्रिकेट क्लब लोहारी उपविजेता तथा आईजी क्रिकेट क्लब कापसी तृतीय विजेता बनने में सफल हुई।
प्रांतीय मीडिया प्रभारी हीरालाल सिर्वी कापसी ने बताया कि सम्मान समारोह में अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के प्रांतीय महासचिव कांतिलाल गेहलोत ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एस पी एल द्वारा समाज के युवा खिलाड़ियों की क्षमता और योग्यता से परिचय होने के साथ ही आपसी संपर्क, सामंजस्य,एकता और भाईचारे की भावना विकसित होगी।
मंच पर प्रांतीय खेल सचिव संजय मोगरे मण्डवाड़ा , धार जिलाध्यक्ष राधेश्याम मुकाती, महासचिव प्रकाश भायल, बड़वानी जिलाध्यक्ष दिनेश चौधरी, महासचिव गोविंद भायल कुक्षी तहसील अध्यक्ष जितेंद्र शिंदे, तहसील संरक्षक मांगीलाल काग बड़दा ,गोपाल मुकाती देशवालिया, वरिष्ठ समाजसेवी पंच गोपाल पंवार,बाबूलाल गेहलोत कापसी,मोहन परमार नर्मदानगर, युवा संगठन जिलाध्यक्ष नरेंद्र देवड़ा बालीपुर,बाबूलाल रामाजी चौहान कापसी,विक्रम चोयल अमलाल,राम मुकाती मनावर,हरिश लछेटा बोरुद, अजय सोलंकी जाजमखेड़ी भी उपस्थित रहे।
मंचासीन अतिथियों द्वारा विजेता टीमो को प्रथम पुरस्कार 22222 व ट्रॉपि जीजीसा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं होम डेकोर कुक्षी, द्वितीय पुरस्कार 11111 व ट्रॉपि आईमार्ट कुक्षी व तृतीय पुरुस्कार 5555 व ट्रॉपि आईजी एग्रो बीज भंडार कुक्षी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विशाल मुकाती कोणदा,सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जितेंद्र चोयल लोहारी, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक प्रखर काग कुक्षी, मेन ऑफ द सीरीज भूपेंद्र चौहान नर्मदानगर,तथा ओवर हेट्रिक बनाने वाले किशोर सेप्टा कुक्षी को सन्मानित किया गया। इसके साथ ही टूर्नामेंट में खेले गए प्रत्येक मैच के मैन आफ द मैच का अवार्ड डॉ उदन कुमार भायल की स्मृति में उनके प्रतिनिधि डॉ सुनील सेप्टा द्वारा प्रदान किया गया।
अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर युवा संगठन तहसील अध्यक्ष युवराज सेप्टा, कापसी युवा इकाई अध्यक्ष प्रकाश चौहान, विद्यार्थी प्रकोष्ठ प्रमुख हरजी मुकाती टांडा, तहसील खेल सचिव मनोज काग बाग,सूचना प्रसारण मंत्री मांगीलाल परिहार बड़दा,तहसील कोषाध्यक्ष राजू मुकाती डेहरी,कर्मचारी प्रकोष्ठ से विजय मुलेवा ,डॉ विष्णु बर्फा आली ,कमल परिहार दोगावा,कैलाश सोलंकी कोणदा,मनोज काग कुक्षी,राहुल बर्फा बड़दा, देवेंद्र चोयल डेहरी कापसी के गौरव मुकाती, नितिन भायल , विकेश राठौर, अंकित गेहलोत,राहुल राठौर, संदीप चौहान आदि युवाओं द्वारा किया गया। संचालन मोहन बर्फा,कोणदा तथा आभार युवा संगठन तहसील अध्यक्ष युवराज सेप्टा द्वारा किया गया।