हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः आजादी का अमृत महोत्सव की कड़ी में जिला प्रशासन तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा आयोजित किए गए फिल्म फेस्टिवल-2022 का सोमवार को समापन हुआ। 5 दिन तक चले फिल्म फेस्टिवल के दौरान हिसार जिले के विभिन्न खंड के राजकीय स्कूलों के 5 हजार से अधिक बच्चों ने फिल्म फेस्टिवल में प्रतिभागिता की। समापन अवसर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई द्वारा आजादी के लिए किए गए संघर्ष पर आधारित फिल्म मणिकर्णिका फिल्म का प्रदर्शन किया गया, जिसमें दिखाया गया कि कैसे रानी लक्ष्मीबाई ईस्ट इंडिया कंपनी के सामने झुकने से इंकार कर देती है। जब उनके राज्य पर जबरन कब्जे की कोशिश की जाती है, तो उनका विद्रोह एक ऐतिहासिक क्रांति में तब्दील हो जाता है।
समापन अवसर पर हिसार के एसडीएम अश्वीर नैन ने स्कूली बच्चों के साथ फिल्म देखी। उन्होंने फिल्म फेस्टिवल को लेकर विद्यार्थियों से उनके अनुभवों के बारे में उनकी प्रतिक्रियाएं ली। विद्यार्थियों ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल में प्रतिभागिता का अनूठा अनुभव उन्हें जीवन भर याद रहेगा। एसडीएम अश्वीर नैन ने बताया कि अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2023 तक जारी रहेगा, इसी कड़ी में स्कूली विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाएंगे। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंह सैनी, सीएमजीजीए अनुष्का मिश्रा सहित शिक्षा व अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।