ओपन सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता में बहुअकबरपुर गांव की टीम प्रथम तथा अलेवा गांव की टीम द्वितीय स्थान पर रही

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  गांव रावलवास खुर्द में आयोजित ओपन सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता में रोहतक के बहुअकबरपुर गांव की टीम प्रथम तथा जींद के अलेवा गांव की टीम द्वितीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब व राजस्थान की 57 टीमों ने हिस्सा लिया था। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही बहुअकबरपुर गांव की टीम को 71 हजार रूपये तथा द्वितीय स्थान पर रही जींद के अलेवा गांव की टीम को 51 हजार रूपये की नकद ईनामी राशि दी गई। इस अवसर पर विश्व विख्यात पर्वतारोही अनिता कुण्डू भी उपस्थित थी।     
अपने संबोधन में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि ग्रामीण आंचल में प्रतिभावान युवाओं की कोई कमी नहीं है जरूरत केवल उन्हें पर्याप्त अवसर उपलब्ध करवाने की है। हरियाणा सरकार इस दिशा में व्यापक स्तर पर कार्य कर रही है। राष्टï्रीय, अन्तराष्टï्रीय तथा ओलम्पिक खेलों में मैडल विजेता खिलाडिय़ों में से कई ग्रामीण आंचल से निकले हैं।  उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए आगे आएं। इस मौके पर डिप्टी स्पीकर ने ग्रामीणों की मांग पर राजीव सदन तथा खेल स्टेडियम के दोनों हॉल का कार्य 31 मार्च से पहले पूरा करवाने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने खेल मैदान से एक सप्ताह के अंदर खंभें हटवाने तथा गांवों से गंदे पानी की निकासी के व्यवस्था करने के निर्देश दिए।