हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः कांग्रेस भवन में सोशल मीडिया टीम की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इसमें दिल्ली से विशेष तौर पर सुरेंद्र कुमार ने जिले की सोशल मीडिया टीम को मौजूदा हालातों के मध्यनजर पूरी सजगता के साथ कार्य करने तथा संगठन के विस्तार को लेकर विस्तार से चर्चा की।
हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि बैठक के दौरान जिले की सोशल मीडिया टीम के सदस्यों को सोशल मीडिया के आधुनिक तौर तरीकों के बारे में भी प्रशिक्षित किया गया। इसके साथ ही उन्हें सोशल मीडिया का प्रभावी तरीके से इस्तेमाल करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया वर्तमान में एक ऐसा सोशल हथियार है, जिसके माध्यम से बीजेपी की हर झूठ का पर्दाफाश किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मेडिकल शिक्षा को मजबूत बनाने की अपील कर रहे हैं, वहीं उनकी गलत नीतियों के चलते देश में ऐसे हालात बन गए हैं कि गरीब व मध्यम वर्ग के बच्चे मेडिकल शिक्षा से दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने हैरत जताई कि प्रधानमंत्री मोदी 2014 से पहले मेडिकल की 55 हजार सीटें बता रहे हैं, जिन्हें बढ़ाकर एक लाख सीटें रखने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन वे इसकी आड़ में ये बाते छुपा रहे हैं कि पहले मेडिकल की फीस जहां चार पांच लाख रूपए थी, वहीं अब यह बढ़कर 40 लाख से एक करोड़ रूपए तक हो गई है। ऐसी स्थिति में गरीब बच्चे मेडिकल की पढ़ाई करने की सोच भी नहीं सकते और उन्हें मजबूरी में यूक्रेन जैसे देशों में मेडिकल के लिए जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भाजपा सोशल मीडिया का इसी तरह गलत इस्तेमाल करते हुए लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है।
बॉक्स-सोशल मीडिया को हथियार की तरह इस्तेमाल करने की जरूरत
एडवोकेट खोवाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसी ऐसी सामग्री डाली जा रही है, जिससे न केवल लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा होती है, साथ ही हमारे गौरवशाली इतिहास से भी छेडख़ानी हो रही है। विशेष तौर पर हमारे आजादी के नायकों को एक खलनायक की भांति प्रचारित किया जा रहा है, जिन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था। उन्होंने कहा कि भाजपा की इस चाल पर काउंटर अटैक करने की जरूरत है ताकि लोगों में गलत संदेश न आए। इसके लिए सोशल मीडिया टीम को ओर अधिक सक्रिय होना होगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया देखने वाले साथी भाजपा के इस तरह के गलत प्रचार पर नजर रखें और अगर उन्हें कहीं गलत दिखाई देता है तो उसपर खुलकर अपना विरोध दर्ज कराएं ताकि लोगों को सच्चाई से अवगत कराया जा सके। बैठक के दौरान सोशल मीडिया टीम के गठन व संगठनात्मक विस्तार को लेकर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि इसको लेकर जल्द ही गांव, ब्लॉक एवं जिला टीम का चयन किया जाएगा, जिसमें सोशल मीडिया के जानकार व एक्टिव लोगों को शामिल किया जाएगा। इस मौके पर अंकित भूना, रोहित राड़ा, संदीप काजल, भूपेंद्र गंगवा, रणदीप लोहचब, शैलेष वर्मा, कुलवंत सिंह सैनी ऐडवोकेट, भूपेंद्र राड़ा, चंद्र हर्ष, हितेश शर्मा, दीपक खोवाल, नीरज वर्मा, कर्मवीर सिंह, रमेश बूरा, विकास, अजमेर ढांडा, राहुल शर्मा, सुशील घनघस, सुनील वर्मा, सोनू लंकेश, राजेश कुमार, जयपाल खेदड़, मोबिनदीन, लोकेश जांगड़ा, विनोद कुमार, एस एस चौहान,जितेंद्र, निरंजन सेठ जगदीश, डेविड विक्टर, जयवीर सिंह व जगदीश कनोह, डॉ भूप सिंह सहित लाडूना, ओम प्रकाश पंघाल, धीरू खटाना, बलजीत सिवाच, रामगोपाल यादव, अनिल बिश्नोई आदि जिले भर से आए हुए कार्यकर्ता मौजूद थे।