जालौर राजस्थान, अभयसिंह : आज सराणा गाँव के प्रतिनिधियों ने आहोर MLA साहब श्री छगनसिंहजी राजपुरोहित से मिलकर विभिन्न कार्य स्वीकृत करवाने की मांग की। सराणा में उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत करवाने पर छोगारामजी मीणा ने MLA साहब को धन्यवाद दिया। साथ ही आवागमन के लिए डामर सड़क आईपुरा-सराणा और सराणा- हनवन्तगढ़ की मांग की। गाँव सराणा में नर्मदा परियोजना में पेयजल हेतु नल कनेक्शन और पानी की टँकी की मांग की। रा.उ.मा.वि सराणा के भवन निर्माण हेतु भी पुनः मांग की गई। MLA साहब ने शीघ्र कार्य स्वीकृति का आश्वाशन दिया।