आयोजित श्री आईजी सीरवी ओपन खेलकूद प्रतियोगिता

 पाली,राजस्थान, जगदीश सीरवी : समापन  शाम को एक भव्य जागरण के साथ स हैमापन हुआ भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक ओम मुंडेल जी  ने अपने भजनों से हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर नारलाई मंदिर के भंवर महराज, ज्योति भगा महाराज भी उपस्थित थे।
श्री आईजी शिक्षण संस्थान कुशालपुरा के प्रबंधक श्री मदन लाल जी ने बताया कि खेलकूद समापन समारोह मैं कबड्डी में आईजी क्लब बिलाड़ा ने एक रोमांचकारी मैच में सूरत को 33-30 से हराया जिसमें बिलाड़ा की तरफ से प्रकाश सोलंकी एवं अभिनव पालावत ने तथा सूरत से अंकित ने शानदार प्रदर्शन किया। इसी प्रकार वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में शिवाजी क्लब बिलाड़ा ने स्पोर्ट्स क्लब भावी को 2 - 0 से हराया इसमें बंटी व वीरेंद्र राठौड़ ने शानदार प्रदर्शन किया। भावी की तरफ से दिनेश ने शानदार मैच खेला।
वॉलीबॉल महिला वर्ग में आई माता क्लब बिलाड़ा ने श्री आईजी विद्या मंदिर को हराकर ट्रॉफी जीती, इसमें दीपिका सोनिया ने शानदार प्रदर्शन किया।
सभी विजेताओं टीमों को  5100 रुपए नकद पुरस्कार व ट्रॉफी तथा खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए।
ठीक है इसी प्रकार सभी उप विजेताओं को ₹31 00 रुपए नकद व ट्रॉफी तथा सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम नीतू सीरवी आईजी शिक्षण संस्थान व द्वितीय डिंपल पवार रही प्रथम स्थान को ₹2100 नकद व द्वितीय स्थान को 1500 सो रुपए एवं तृतीय स्थान को 1100  सो रुपए नकद प्रदान किए गए व स्मृति चिन्ह प्रदान किए।

इस अवसर पर वर्तमान सरपंच सुशीला जी धर्म पति धर्म पत्नी अशोक जी व पूर्व सरपंच श्री नारायण लाल जी सीरवी व गांव के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में भामाशाह का योगदान रहा।
निर्णय को के रूप में श्री रतन लाल जी सीरवी नवयुवक मंडल ग्रामइकाई बिलाड़ा के अध्यक्ष /पीटीआई श्री चेनाराम जी पालावत पीटीआई श्री प्रेम सिंह जी बर्फा पीटीआई श्री सुरेंद्र सिंह जी काग श्री मनोहर सिंह  श्री देवाराम जी मैंरावत श्री हनुमान राम जी श्री गोपाराम जी श्री नरेंद्र जी श्री  गीदाराम जी पाटवा का योगदान रहा,साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज की होनहार प्रतिभाएं जो सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे अपनी सेवाएं पहले श्री आई माताजी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव राणावास, ईंटन्द्रा चारणान राणी वह बहुत से किशोरसुमन फिल्म्स स्टूडियो ओर आ डी सी यूट्यूब चैनल पर न्रत्य वह सिंगर के रूप में कर चुके है जो उपलब्ध भी है। सुश्री डिम्पल पंवार आगेवा, सुश्री निराली सोयल उदयपुर, सिंगर श्री दिनेश सोलंकी ओर बाहर से आई प्रतियोगी ने बेस्ट परफॉर्मेंस दी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले  सभी प्रतियोगियों को स्मृति चिन्ह द्वारा  सम्मानित किया गया। मंच संचालन  रतन लाल जी परिहार ने किया।