उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने फिल्म फेस्टिवल- 2022 का उद्घाटन किया

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः देश के आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव की कड़ी में बुधवार को फिल्म फेस्टिवल-2022 का आगाज हुआ। जिला प्रशासन तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा आयोजित फिल्म फेस्टिवल का विधिवत उद्घाटन उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने किया। पहले दिन लगभग 1500 विद्यार्थियों ने  सनसिटी मल्टीप्लेक्स व एमजी सिनेमा में 1983 के ऐतिहासिक क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित फिल्म 83 तथा महिला सशक्तिकरण का संदेश देती चक दे इंडिया फिल्म का प्रदर्शन किया गया। फिल्म फेस्टिवल के दौरान आगामी दिनों में आजादी की लड़ाई व देशभक्ति पर आधारित अन्य फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।
उद्घाटन अवसर पर उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न प्रकार की समारोह एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। उन्होंने महोत्सव में आए विद्यार्थियों से आह्ïवान किया कि वे प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए बढ़-चढक़र भाग लें। आने वाले दिनों में देश की आजादी के लिए हुए विभिन्न आंदोलनों एवं घटनाओं पर आधारित स्कूली विद्यार्थियों की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा के इस दौर में अपना लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने तथा अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए देश के अनेक महापुरूषों, राष्ट्रभक्ति एवं शहीदों ने अपना बलिदान दिया है। विद्यार्थी राष्ट्रभक्तों के आदर्शों एवं उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं।
इस अवसर पर नगराधीश विजया मलिक ने बताया कि जिला प्रशासन तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सनसिटी एवं एमजी सिनेमा में सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थाओं में अध्यनरत विद्यार्थियों को देशभक्ति से जुड़ी फिल्में दिखाई जा रही है। पहले दिन प्रेरक फिल्में देख राजकीय स्कूल के विद्यार्थी उमंग और उत्साह से लबरेज नजर आए। उन्होंने बताया कि उनके लिए यह अनुठा अनुभव रहा है। उन्हें यह सीखने का अवसर मिला है कि दूसरे आपको चाहे कितना भी कमजोर समझे, लेकिन यदि आप में हौंसला और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो कोई भी बाधा आपको मंजिल हासिल करने से नहीं रोक सकती।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंह सैनी, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुष्का मिश्रा व कुस्तुब इरूकुला, महोत्सव प्रबंधक कर्ण यादव तथा गगन सिंह सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापक और विद्यार्थी भी उपस्थित थे।