हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः खेल विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राजीव गांधी खेल स्टेडियमों मेंw नई नर्सरी अलॉट की गई हैं। इसके लिए इच्छुक प्रशिक्षक 24 फरवरी तक अपने आवेदन विभाग के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा 1100 खेल नर्सरियां स्थापित की जाएगी, जिनमें 600 खेल नर्सरी निजी शिक्षण संस्थानों तथा निजी खेल संस्थानों को अलॉट की गई हैं। प्रत्येक नर्सरी में 25 खिलाड़ी होने अनिवार्य हैं। एनआईएस डिप्लोमा धारक प्रशिक्षक खेल नर्सरी अलॉट करवाना चाहते हंै, तो वे विभाग की वेबसाईट http://haryanasports.gov.in/about-us से आवेदन प्राप्त करके जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम के कार्यालय हिसार में 24 दिसंबर तक जमा करवा सकते है। उन्होंने बताया कि जिले के अग्रोहा, लांधरी, बालसमंद, जुगलान, किरमारा, सिसाय, खांडा खेड़ी, आदमपुर, चमार खेरा, सुलचानी, प्रभुवाला, धांसू में खेल नर्सरी स्थापित की जाएंगी।