पठानकोट, संजय पुरी : चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद स्ट्रांग रूम में बंद हुई ईवीएम के सुरक्षा प्रबंधों का सोमवार को संबंधित हलकों के रिटर्निग अफसरों द्वारा एसडी कालेज पहुंचकर जायजा लिया गया। बता दें कि एसडी कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। स्ट्रांग रूम के अंदर केंद्रीय अर्धसैनिक बल तैनात हैं। इसके बाद दूसरे घेरे में आर्म्ड पुलिस के जवान तैनात हैं, जबकि सुरक्षा चक्र के तीसरे घेरे की जिम्मेदारी जिला पुलिस को सौंपी गई है। स्ट्रांग रूम में हलका सुजानपुर की 196, हलका भोआ की 216 और हलका पठानकोट की 168 ईवीएम और वीवीपैट मशीनें रखी गईं हैं। प्रशासन की ओर से स्ट्रांग रूम के बाहर एलईडी स्क्रीन लगाकर स्ट्रांग रूम की लाइव फीड भी दी जा रही है ताकि प्रत्याशियों व उनके समर्थकों को स्ट्रांग रूम में किए गए सुरक्षा प्रबंधों की पूरी जानकारी हो सके और वे चाहें तो सब लाइव भी देख सकें। सोमवार को एसडी कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम का जायजा लेने पहुंचे भोआ हलके के रिटर्निग अफसर एडीसी सुभाष चंद्र ने बताया कि ईवीएम सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध हैं। वहीं पठानकोट हलके के रिटर्निग अफसर एसडीएम गुरसिमरन सिंह ढिल्लों ने बताया कि एसडी कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम से प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के लिए लाइव फीड की व्यवस्था की गई है। किसी को भी स्ट्रांग रूम तक पहुंचने की इजाजत नहीं है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के इतने पुख्ता प्रबंध किए गए हैं कि परिदा भी पर न मार सके।