<p>नरेन्द्र दोतोलिया बने सर्व ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव</p>

जयपुर, राजस्थान, जीतु चौहान : ग्लोबल ब्राह्मण फेडरेशन एवं सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा के निर्देशानुसार युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष संदीप भातरा ने आमेर उपखण्ड के बिलोंची निवासी नरेन्द्र दोतोलिया को सर्व ब्राह्मण महासभा प्रदेश सचिव (युवा प्रकोष्ठ) के पद पर नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि दोतोलिया विगत कई वर्षों से सक्रिय हैं और ब्राह्मण समाज के प्रत्येक वर्ग को आगे बढ़ाने एवं संगठित करने के लिए  कार्य कर रहे है दोतोलिया ने प्रदेश सचिव बनाये जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित सुरेश मिश्रा और युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संदीप भातरा का आभार प्रकट किया।