<p>अचरोल जन प्रतिनिधियों ने किया सीएससी औचक निरीक्षण कई अनियमितताएं पाई गई&nbsp;</p>

अचरोल, राजस्थान, जीतु चौहान: मामला आमेर तहसील के अचरोल सीएससी का है मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार की सूचना पर जन प्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने औचक निरीक्षण के बाद बताया की 3 बजे के बाद इमरजेंसी केस को भी वापस भेज देना दवाई नहीं देना ऐसा कई बार पाया गया। निरीक्षण में पाया गया की अस्पताल कर्मियों के द्वारा मरीजों के साथ ठीक तरीके से बात नहीं करना सफाई व्यवस्था ठीक नहीं थी और यह भी नसीहत दी गई। अस्पताल कर्मियों के रूखे रवैया को ठीक करें और इंटरशिप के ट्रेनिंग के दौरान आने वाले विद्यार्थियों के अनुशासन की मांग रखी मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया साथ में मौजूद रहे ग्रामीण सरदार पिगोलिया (काँग्रेश ब्लॉक अध्यक्ष एस सी प्रकोष्ठ) अंबेडकर विचार मंच अध्यक्ष, मोनू सैन आमेर उपाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल, श्रवण लाल बेनीवाल पूर्व पंचायत सदस्ना, रायण लाल बेनीवाल  , रामेश्वर, हरीश धौलपुरिया, ताराचंद बेनीवाल, गुरु प्रसाद जी बुनकर, अनुराग सांखला, कमलेश् बारोलिया, ताराचंद मौर्य, इस्लाम खान, बफाती खान, हनुमान जी बेनीवाल, रमेश जी बुनकर, राम अवतार जलदीप, प्रवीण शर्मा, जगदीश जी मीणा, मुन्ना मणियार, सदर रहीश खान आदि।