सरपंच की दादागिरी नहीं चलेगी* ग्राम पंचायत जोडवाड़ा

जालोर, लक्ष्मण भारती: हमारे गांव के सरपंच पद को बर्खास्त करने हेतु यह लिखित बयान सभी ग्राम वासियो द्वारा है, अतः सरकार से यह निवेदन की इस पर संज्ञान ले एवम सभी कार्यो की निष्पक्ष जांच करावे , हमारे गांव की सरपंच महिला है अतः वे ना तो हमारे गांव में रहती है ना ही किसी भी पंचायती कार्य अथवा गांव के मामले में उनका कोई हस्तक्षेप है वे मात्र किसी के हाथों की कटपुतली बन कर रह गयी है, हमारे गांव की सरपंच चुनाव जीतने के बाद न ही कभी पहले गांव में नजर आयी , सरपंच पद का सारा काम काज उनके ससुर द्वारा किया जाता है, जो कि किसी भी पद पर नही है अतः वे उनकी मन मर्जी की पंचयात चलाते है, जो कि सारें गांव एवम सरकार के साथ किसी मजाक सा लगता है, हमारे आस पास किसी भी पंचयात समिति में ऐसा नही होता , जिस से हमारे गांव में आये दिन लोगो को मुशीबतों का सामना करना पड़ता है, पंचायती राजतन्त्र आम लोगो का है ना किसी व्यक्ति विशेष या किसी समाज का, अतः गांव में सरकार द्वारा बजट में से किसी भी रूप से न तो गांव में विकाश कार्य हुआ है और न ही कोई नविनिकण , सरपंच द्वारा दादागिरी , मनमर्जी , पंचायत में सरपंच का समय का अभाव के चलते लोगो मे आक्रोश है, नीचे दिए गए कार्य बिन्दुओ पर विमर्श करे एवम इस पर संज्ञान ले
.खेल का मैदान व खेल को बढ़ावा देना
.पशुधन विकास सम्बंधी कार्य समस्त प्रकार की पेंशन को स्वीकृत करने व वितरण का कार्य
.राशन की दुकान का आवंटन व निरस्तीकरण
.ग्राम्य विकास संबंधी कार्य
.कृषि संबंधी कार्य
.पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा देना
.महिला एवं बाल विकास सम्बंधी कार्य
.प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय व अनौपचारिक शिक्षा के कार्य
.युवा कल्याण सम्बंधी कार्य
.गाँव में सड़कों का रखरखाव
.सिंचाई के साधन की व्यवस्थादाह संस्कार व कब्रिस्तान का रखरखाव करना
.प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देना
.स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाना
.गरीब बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था
.आँगनवाड़ी केंद्र को सुचारु रूप से चलाने में मदद करना
.राजकीय नलकूपों की मरम्मत व रखरखाव
.चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सम्बंधी कार्य
.समस्त प्रकार की छात्रवृत्तियों को स्वीकृति करने व वितरण का कार्य
.पंचायती राज सम्बंधी ग्राम्यस्तरीय कार्य
समस्त ग्रामवासी लुर रोटा के निजी तौर पर कोई विचार नही हैं ।