हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा अंडर 19 विश्वकप की जीत को लेकर पूरे देश, प्रदेश के साथ साथ पूरे हिसार के भी ख़ुशी का माहोल है। इस पर अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव व सर्व धर्म जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष ललित बंसल ने बताया की हमारे अज़ीज़ बड़े भाई महावीर बाना के पुत्र दिनेश बाना ने आख़िर में छक्का लगाकर इस विश्वकप को जीत कर भारत के नाम किया। इस जीत के कारण पूरे हिसारवासियो को दिनेश पर गर्व है। इस समय सब जगह सिर्फ़ इसी की चर्चा चल रही है। ललित बंसल ने बताया की दिनेश शुरुआत से ही बड़ा होनहार छात्र है, जिसके कारण भाई महावीर जी इसको इंजीनियर बनाना चाहते थे लेकिन जब उन्होंने इसकी मैच के प्रति रुचि देखी तब इन्होंने इसे पढ़ाई के साथ साथ खेलने में भी इसका साथ दिया जिसका परिणाम हम सबके सामने है। ललित बंसल ने बताया है की ऐसे ही सभी माता-पिता को अपने बच्चों की रूचि का जानना चाहिए और उसी अनुरूप उनका साथ देना चाहिए। पढ़ाई के साथ साथ और भी बहुत ऐसे फ़ील्ड है जिसमें बच्चे अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते है।ललित बंसल ने इस उपलब्धि के सभी देश, प्रदेश व हिसारवासियो की तरफ़ से भाई महावीर व इनके पूरे परिवार को बधाई देते हुए सरकार से माँग की है दिनेश को आई पी ल में जगह दे, जिससे की हिसार व देश का पूरे विश्व स्तर पर नाम रोशन करे।