सिरसा, हरियाणा, पंकज माहेश्वरी: कालांवाली में बढ़ रही क्राइम की बारदातों को लेकर आज कालांवाली के लोग सुपरडैट आफ पुलिस सिरसा से मिले कालांवाली के लोगो ने अपनी मांगे सुपरडैट आफ पुलिस के समक्ष रखी प्रमुख मांगो में थाना का स्टाफ बढ़ाने व कालांवाली की पुरानी मंडी में पुलिस चोंकी बनाए जाने व कालांवाली थाना में एक और गाड़ी व वाइक राइडर की मांग रखी जिस पर सुपरडैट आॅफ पुलिस सिरसा ने सभी मांगे ध्यान से सुनकर सभी मांगो को मंजूर कर तत्काल अमल में लाकर परमिशन दे दी साहब ने कालांवाली थाना में 10 पुलिस कर्मचारी एक गाड़ी, पुरानी मंडी के लिए एक वाइक राइडर, एक चोंकी बनाए जाने के निर्देश दिए जिसपर सभी मंडी के लोगो ने सुपरडैट आॅफ पुलिस साहब का धन्यवाद किया कल तक कालांवाली में 15 के करीब पुलिस कर्मचारी व एक गाड़ी एक वाइक राइडर पहुंच जाएगी
इस मौके पर कालांवाली डिप्टी सुपरडैट आफ पुलिस नितेश अग्रवाल, सीआईए सिरसा नरेश कुमार, विधायक शीशपाल केहरवाला, न्यू आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप जैन, मार्किट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन सुरेश सिंगला रन्टी, पत्रकार कृष्ण जिंदल, नेहरू भुच्चो, ओमप्रकाश लुहानी, बहादुर सोनी, नगर पार्षद सन्दीप वर्मा, पत्रकार जगतार सिंह तारी, केवल मोंगा, महेश झोरड, सुनील अहलावत, मांगत नागर, बॉबी सिंगला, संजीव बांसल आदि मौजूद थे।