डॉ ऐ पी सेतिया गणतंत्र दिवस पर निस्वार्थ समाजसेवा के लिए माननीय डॉ बनवारी लाल सहकारिता मन्त्री हरियाणा द्वारा सम्मानित

               हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः   डॉ ऐ पी सेतिया को कोरोना महामारी के दौर में निस्वार्थ उत्कर्ष सेवाएं प्रदान करने के लिए माननीय डॉ बनवारी लाल सहकारिता मन्त्री हरियाणा ने गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया ।
डॉ सेतिया ने कोविड हस्पतालो की निरीक्षण टीम के सदस्य के रूप में सक्रिय भूमिका निभाई है तथा हैल्प लाईन के माध्यम से आम जनता को कोरोना रोग से सम्बंधित सलाह एवं जानकारी निरन्तर दी है । अन्य रोगो के लिए भी निशुल्क सेवाएँ उपलब्ध कराई हैं। वह आई एम ए तथा कई अन्य सामाजिक सगंठनो से जुड़े हुए हैं ।