खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग : युवा सप्ताह के समापन पर रक्तदान शिविर का आयोजन


   हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः   खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा बुधवार को एनएसओ व रेडक्रॉस के सहयोग से युवा सप्ताह के समापन अवसर पर रोडवेज वर्कशॉप में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रोडवेज कर्मचारियों व ट्रेनिंग स्कूल के प्रशिक्षुओं ने रक्तदान किया। इस दौरान 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला युवा समन्वयक अधिकारी (वाईसीओ) रेखा ऊबा ने शिरकत की।
उन्होंने बताया की कैम्प का आयोजन राष्ट्रीय युवा सप्ताह के समापन समारोह के उपलक्ष्य में एनएसओ हिसार शाखा के साथ स्थानीय बस स्टैंड पर आयोजित किया गया। एनएसओ के राजकीय सचिव सिरसा से कुलदीप राजा जांगु ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और इसका कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्तदान करने से सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम करता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।
ट्रेनिंग स्कूल इंचार्ज सतीश कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के समय काफी कम संख्या में रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि सडक़ दुर्घटनाओं, बीमारियों व अन्य कारणों से मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से खून लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। एनएसओ के राष्ट्रीय महासचिव बलराज खुंडिया ने कहा कि उनकी संस्था रक्तदान शिविर के अलावा पौधरोपण, सफाई अभियान, जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाना व खेल संबंधित गतिविधियां संचालित करती रहती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ योगेश बिदानी व लुवास यूनिवर्सिटी से डॉक्टर अंकित ने की। इस अवसर पर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से रक्तदान टीम की इंचार्ज डॉक्टर रिचा नैन व उनकी टीम, अनिल कुमार, एनएसओ हिसार शाखा से सदस्य पूजा, नीलम शर्मा, रुमांशी, नीलम, पूनम सैनी, मनीषा, दीपिका जांगड़ा, शुभम पुनिया, विकास कुमार व शनि  उपस्थित थे।