हिसार, राजेन्द्र अग्रवाल: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गांव तलवंडी राणा के युवा मतदाताओं को सामाजिक संस्था राह ग्रुप फ़ाउंडेशन की और से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केश कलां एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़, उपाध्यक्ष राम निवास वर्मा व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या निर्मला सैनी की अगुवाई में प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए राह क्लब हिसार के अध्यक्ष सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि 25 जनवरी 2021 सोमवार को राह संस्था इस प्रकार के सम्मान समारोह का आयोजन जिलावार एक-एक गांव या शहरों में करेगी। जिसमें हिसार जिले का मुख्य कार्यक्रम तलवंडी राणा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अपना नाम मतदाता सूचि में दर्ज करवाने आने वाले प्रथम 21 युवा मतदाताओं को संस्था की तरफ से सम्मानित किया जाएगा।