हिसार,राजेन्द्र अग्रवालः हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा 1100 खेल नर्सरी स्थापित की जानी है। इनमें से 600 खेल नर्सरी निजी शिक्षण संस्थान तथा निजी खेल संस्थानों में स्थापित की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खेल नर्सरी स्थापित करने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश तथा आवेदन पत्र का प्रारूप http://www.haryanasports.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं। मापदंडों को पूरा करने वाले पात्र संस्थान 20 जनवरी 2022 तक अपने आवेदन दे सकते हैं। खेल नर्सरी में प्रशिक्षकों की नियुक्ति हेतु योग्यता के अनुसार मेरिट के आधार पर होगी। खेल एवं युवा मामले मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान, एनआईएस पटियाला या इसके समकक्ष के संस्थान से डिप्लोमा होल्डर अथवा वरिष्ठ अंतर्राष्टï्रीय खिलाड़ी को प्रशिक्षक के रूप में 25 हजार रुपये प्रति माह दी जाएगी। इसी प्रकार से एनआईएस सर्टिफिकेट कोर्स, एमपीईडी या शारीरिक शिक्षा से एमए, डीपीईडी, जूनियर अंतर्राष्टï्रीय खिलाड़ी, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, जूनियर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, ग्रामीण राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्लेयर या राष्ट्रीय महिला स्पोर्ट्स खिलाड़ी को प्रशिक्षक के रूप में 20 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। अन्य सभी नियम व शर्तों के लिए वेबसाइट पर जानकारी ली जा सकती है।