हिसार,राजेन्द्र अग्रवालः देश सेवा में समर्पित प्रमुख धार्मिक व सामाजिक संस्था अखिल भारतीय सेवा संघ की हिसार इकाई ने भूमि आश्रम में बुजुर्गों व मंद बुद्धि लोगों के साथ लोहड़ी पर्व मनाया। अखिल भारतीय सेवा संघ की हिसार इकाई के शहरी अध्यक्ष विनोद गोयल ने बताया कि इस अवसर पर प्रो. डॉ. अवनीश वर्मा, रजिस्ट्रार गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि गौभक्त व प्रमुख समाजसेवी अरुण गोयंका, भुवनेश गोयंका व मयंक गोयंका व सत्यपाल अग्रवाल ने भी लोहड़ी पर्व बुजुर्गों के हाथ मनाया। ड़ॉ वर्मा ने कहा कि बुजुर्गो व मंद बुद्धि लोगों के वीच आकर खुशी बाँटने के लिए अखिल भारतीय सेवा संध को बधाई देता हूं
इस अवसर पर अरुण गोयंका ने भूमि आश्रम की जरूरत को देखते हुए एक बड़ा गैस सिलेंडर, एजी के फूड प्रोडक्ट्स व कुछ राशि संस्था को भेंट की व बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। जीजेयू रजिस्ट्रार ने सभी बुजुर्गों का हालचाल जाना और सभी से हर कमरे में मिलने पहुंचे और सब को लोहड़ी की बधाई दी। कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइंस का पूरा पालन किया गया। संथ द्वारा मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया। लोहड़ी पर्व के अवसर पर लेडीज डॉक्टर्स की टीम ने भी वहां बुजुर्गों के साथ लोहड़ी पर्व मनाया। कार्यक्रम में नीमा हिसार वूमेन फोरम संस्था से डॉ. सुमन ठकराल, डॉ. बंसल, डॉ. नरेश, डॉ. सुशीला, डॉ. सरिता पचार, डॉ. सोनू जयसवाल, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. सीमा गर्ग, डॉ. मीनाक्षी, संदीप गर्ग व केशव सैनी भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय सेवा संघ के शहरी अध्यक्ष विनोद गोयल, कोषाध्यक्ष सुमित मित्तल, विनोद धवन, संदीप भाटिया, हरिप्रकाश सिंगल, संजीव राजपाल,राजेंद्र अग्रवाल, विनोद वर्मा, रोशन लाल, सुशील मित्तल, महेश मेहता, सत्यपाल अग्रवाल, अरुण गोयंका, भुवनेश गोयंका, मयंक गोयंका सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।