कुश्ती एवं एथलेक्टिस खिलाडिय़ों की ट्रायल 7 व 8 तथा 10 व 11 जनवरी को

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा कुश्ती एवं एथलेक्टिस खिलाडिय़ों को आवासीय खेल आकादमी के पंजीकरण हेतु ट्रायल ली जाएंगी।

यह जानकारी देते हुए खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार नेहरू स्टेडियम गुरूग्राम में 25 कुश्ती/25 एथलेक्टिस खिलाडिय़ों की खेल आकादमी के लिए ट्रायल लिए जाएंगे। ट्रायल में 12 से 19 आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लें सकते हैं। खिलाडिय़ों का चयन करने के लिए तिथि अनुसार स्थान निर्धारित किए गए हैं। कुश्ती (लडक़े) की ट्रायल 7 व 8 जनवरी को पवन पुत्र व्यायामशाला दौलताबाद में तथा एथलेक्टिस (लडक़े) की ट्रायल 10 व 11 जनवरी को ताऊ देवीलाल खेल परिसर सेक्टर-38 में प्रात: 9 से सांय 5 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि ट्रायल में खिलाडिय़ों का चयन स्पीड/स्पेट एवं खेल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। खिलाडिय़ों को अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, 10वीं कक्षा के प्रमाण पत्र की मूल प्रति, 2 पासपोर्ट साइज फोटो तथा शिक्षण संस्थान से संबंधित सत्यापित दस्तावेज  की प्रति साथ लानी अनिवार्य है।