हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि ब्रह्माकुमारी एक ऐसा अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन है, जहाँ जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण तथा मानसिक शांति का अनुभव बड़ी ही सहजता से किया जा सकता है। कैमरी रोड पर स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के केंद्र से राजयोगिनी बहन अन्तिमा व भाई सोमवीर से मुलाकात के दौरान उन्होंने यह बात कही।
इस अवसर पर बिलासपुर-गुरुग्राम रोड पर बने ओम शांति सेंटर की ओर से मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम एक मांग पत्र भी दिया गया। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि बिलासपुर चौक के पास बने दादी गुलजार आश्रम के लिए हरियाणा सरकार से जमीन देने की मांग को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखा जाएगा और जल्द ही ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शिष्ट मंडल की मुलाकात उनसे करवाई जाएगी। डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि 133 से अधिक देशों में संस्था के 8500 से अधिक केंद्रों में राजयोग का अध्ययन कर व्यक्ति अपने जीवन को सफल बना सकता है। संस्था संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक, सामाजिक परिषद तथा यूनिसेफ के साथ परामर्शदाता स्तर पर कार्य करती है। संस्था विविध धर्मों तथा सांस्कृतिक पृष्ठभूमियों से आए व्यक्तियों को ध्यान व मनन के कौशल सिखाती है जो शांति, चिंतन तथा आरोग्य पाने में सहायक है।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, महाबीर प्रसाद व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।