संजय साहा, कोलकाता: गले में दुपट्टे कि फांस लगी हुई हालत में लटकती हुई युवती कि बॉडी उद्धार किया पुलिस ने। पिछले शनिवार शाम को यह घटना घटी अशोकनगर थाना इलाका में। बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए बारासात जिला अस्पताल में भेजा गया। अस्वाभाविक मौत कि मुकद्दमा दर्ज करके, तहकीकात शुरू किया पुलिस। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, उस युवती कि उमर करीब 18 साल, और उसकी घर अशोकनगर में। पीछले 2 हफ्तों से वह अशोकनगर के ही दूसरे एक इलाका में किराए कि घर में रह रही थी। शनिवार शाम को वहीं उसकी लटकती हुई बॉडी देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दिया। पुलिस और पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, पीछले साल वह उच्च माध्यमिक परीक्षा में पास की थी। उसकी पिता ने बताया कि कॉलेज में भर्ती होने कि बात थी, लेकिन वह दमदम के एक कॉल सेंटर में काम करने लग गई। उसकी बड़ी बहन भी वहीं काम करती है। देर रात तक वह युवती कई लोगों के साथ फोन पर बातें किया करती थी। इसलिए परिवारवालों ने उसे डांटते भी थे। 2 हफ्ते पहले वह परिवारवालों को बताई कि ठाकुरनगर में किराए कि घर में रहेगी, जिससे उसको काम में जाने आने में सुविधा होगी। पर वह अशोकनगर में घर किराए में लिए, जो कि उसकी घरवालों को पता नहीं था। स्थानीय लोगों ने बताया कि, एक युवक उस युवती घर में उससे भेंट करने आता था। वहीं घर दिलाया था उस युवती को। उसकी परिवारवालों कि दावा है, वह युवक ही उसको गलत समझा बुझा के इस घर पर लाया। पुलिस उस युवक कि तलाश और इस घटना कि तहकीकात कर रही है।