हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने राजगढ़ रोड़ पर राजकीय महाविद्यालय के सामने से वैकल्पिक मार्ग के निर्माण की योजना को लेकर सोमवार को मौके का दौरा किया। राजकीय महाविद्यालय के सामने से पीएलए के सामुदायिक केंद्र तक जाने वाले नाले को कवर करते हुए साइकिल व अन्य दुपहिया वाहन चालकों के लिए सीधा मार्ग बनाया जाना प्रस्तावित है। इस मार्ग को लेकर लोक निर्माण विभाग को अनुमति भी मिल चुकी है। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस सडक़ मार्ग पर कार्य आरंभ करने की दिशा में सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में यातायात के दबाव के चलते लगने वाले जाम से नागरिकों को मुक्ति दिलाने के लिए वैकल्पिक मार्ग के निर्माण को लेकर सभी संभावनाओं व औपचारिकताओं से तत्परता से कार्य किया जाए।