डाडम माइनिंग प्रकरण की हाई कोर्ट के सिटिंग जज से सरकार को जांच करवानी चाहिए - बजरंग गर्ग

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने  तोसाम व्यापारियों की मीटिंग ली और डाडम माइनिंग में अपने साथियों के साथ पहुचकर लोगों से मिलें। बजरंग गर्ग ने कहा कि भिवानी जिले के डाडम माइनिंग जोन में हुआ भयानक हादसे में जो व्यक्ति मरे है उनके परिवार को सरकार को 50 लाख रुपए सहायता राशि व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए और हाई कोर्ट के सिटिंग जज से इस प्रकरण की जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि भिवानी जिले को तुरन्त प्रभाव से एनसीआर से बाहर रखा जाए बार-बार प्रदूषण की आड़ में पहाड़ व क्रेशर बंद करने से लाखों मजदूर, हजारों ट्रैक ड्राईवर व पेट्रोल पम्प, मकेनिक बेरोजगार हो रहे हैं। क्रेशर के व्यापारी व हजारों व्यापारी जो व्यापार कर रहे हैं उनका व्यापार पूरी तरह से ठप्प हो रहा है। पहाड़ व क्रेशर बंद होने के कारण रेत व बजरी के रेटों में भारी भरकम बढ़ोतरी होने के कारण गरीब आदमी रहने के लिए मकान तक नहीं बना सकता। सरकार द्वारा बार-बार पहाड़ बंद करने से खनन माफिया अवैध तरीके से खनन का काम करते है। जिससे सरकार को भी करोड़ों-अरबों रुपए का टैक्स का चूना लगता है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि दो सालों से देश व प्रदेश का व्यापारी व उद्योगपति कोरोना महामारी के कारण मंदी की मार झेल रहा है जिसके कारण व्यापारियों को बड़ा भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। सरकार ने हरियाणा के 5 जिलों में लॉकडाउन लगाने का जो फैसला लिया है वह पूरी तरह से गलत है सरकार के नेताओं द्वारा जगह-जगह सम्मेलन करके भारी भीड़ जुटाई जा रही है वहां तो कोरोना फैलता नहीं, मगर व्यापारी अगर दुकान खोले तो क्या वहां कोरोना होता है। प्रदेश में बार-बार लॉकडाउन लगने से प्रदेश का व्यापारी भारी नुकसान में आज जाएगा और प्रदेश में पहले से ज्यादा बेरोजगारी बढ़ेगी। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को व्यापारियों के हित में लॉकडाउन का फैसला तुरंत प्रभाव से वापस लेना चाहिए। ताकि व्यापारी अपना व्यापार करके बेरोजगारों को रोजगार दे सके। इस मौके पर व्यापार मंडल तोशाम प्रधान जोगिंदर मलिक, राजेश्ज्ञ गुप्ता, जगदीश राय, तोशाम गौशाला प्रधान सतपाल धवन, मांगेराम, तोशाम गौशाल महासचिव दीपचंद भारद्वाज, विशन कुमार गोयल, ओमप्रकाश बहलवाले, रामदयाल शर्मा, नत्थू शर्मा, राम दयाल शर्मा, संदीप कुमार, नारायण आदि व्यापारी प्रतिनिधी मौजूद थे।