हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः राजकीय महाविद्यालय हिसार में सायं कालीन स्तर में हिंदी स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों के आगमन पर इंट्रोडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ कुसुम सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और केक काटकर नव वर्ष कि शुभ कामना देते हुए मिस्टर और मिस फ्रेशर अनुज और नेहा को सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों के साहित्यिक प्रेम कि सराहना करते हुए कहा कि आपने साहित्य को चुना है जो आपको समाज की जीने के लायक बना देगा। उन्होंने कहा कि आपको एम.ए . हिंदी में ऐसे अनुभवी टीचरों का साथ मिला है जो आपको एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ कैरियर की ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अपना अहम योगदान देंगे । उन्होंने कहा कि साहित्य के माध्यम से समाज में बदलते परिवेश पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि आप अपने साहित्य से प्रेम कीजिए और अपनी संस्कृति को समाज के लिए उपयोगी बनाते हुए भविष्य के शिक्षक बनकर समाज निर्माण में अपना योगदान दीजिए । इसी कार्यक्रम के दौरान म्यूजिक चेयर का प्रोग्राम किया जिसमें रोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । स्नातक प्रथम वर्ष के रवि ने अपनी मधुर आवाज से गजल के माध्यम से तथा एम .ए .हिंदी के मनजीत , ममता , राजेश , ज्योति , किरण , सीमा , हीना ने विविध कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों का मनोरंजन किया । इस अवसर पर एम. ए . हिंदी के विद्यार्थियोंके साथ सीनियर प्रोफेसर डॉ. दीपमाला , डॉ. कमलेश दुहन, डॉ. रूबी चौधरी, डॉ . राजेन्द्र प्रसाद व डॉ . राजपाल थे