हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः श्री अग्रवाल सेवा समिति का 26 वां वार्षिक उत्सव अग्रसेन भवन ट्रस्ट में मनाया गया। जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा थे कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने की और विशिष्ट अतिथि नगर निगम की पूर्व मेयर श्रीमती शकुंतला राजलीवाला, प्रमुख समाज सेवी जगदीश जिंदल, पीजीएसडी स्कूल के प्रधान नारायण दास बंसल थे। कार्यक्रम में पीजीएसडी हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति व भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा कि अग्रवाल सेवा समिति अनेकों वर्षों से धार्मिक व सामाजिक कार्यों में लगी हुई है। मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है जिससे सभी देवी- देवता प्रसन्न होते हैं। हम सब को आगे आकर ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद की सेवा करनी चाहिए। अग्रवाल समाज महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांतों पर चलकर राष्ट्र व जनता की सेवा में लगा हुआ है। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हिसार के साथ-साथ पूरे देश में वैश्य समाज जरूरतमंद की मदद करने में हमेशा ही आगे रहा है। देश में ऐसा कोई भी कोना खाली नहीं जहां पर समाज द्वारा अनेकों संस्थाएं बनाकर जनहित के कार्य ना कर रही हो। अग्रवाल सेवा समिति जरूरतमंद को राशन, कपड़ा हर जरूरत का सम्मान देने के साथ-साथ जरूरतमंद कन्याओं की शादी भी कराने में अपना योगदान देता है। श्री अग्रवाल सेवा समिति के प्रधान शिवकुमार गोयल ने कहा कि समाज के हर व्यक्तियों का हमें बहुत ज्यादा सहयोग मिल रहा है और समाज के हर व्यक्ति को सेवा समिति से जोड़ा जाएगा। मंच संचालक हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के जिला प्रधान सत्यपाल अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर श्रीमती शकुंतला राजलीवाला, नारायणदास बंसल, जगदीश जिंदल, अग्रसेन भवन के प्रधान अंजनी खारियावाला, राम कुमार रालवासिया, पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल के प्रतिनिधि ललित जिंदल, महासचिव वेद प्रकाश बंसल, सचिव नरेश बंसल, उप प्रधान सिताराम सिंगल, अनाज मंडी हिसार जिला प्रधान पवन गर्ग, ऋषि बुडाकिया, पार्षद जगमोहन मित्तल, खल चुरी एसोसिएशन प्रधान त्रिलोक कंसल, अनाज मंडी हॉस्पिटल प्रधान अनिल जैन, हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के जिला महासचिव सत्य प्रकाश आर्य, आटों मार्केट स्पेयर पार्ट एसोसिएशन प्रधान बंटी गोयल, राजेंद्र बंसल, रामलीला कमेटी के पूर्व प्रधान विनोद गुप्ता व वीरभान बंसल, पीजीएसडी स्कूल के प्रिंसिपल सितेंद्र गोयल, मनीराम अग्रवाल, सेक्टर 9-11 एसोसिएशन प्रधान प्रवीण जैन, सुरेंद्र सिंगला, विपिन गोयल, निरंजन गोयल सुरेश मययड, बजरंग असरावां, सुरेंद्र गर्ग, मोहित गुप्ता, दीपक अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे।